Raibareli-कोटरा बहादुरगंज में दबंगो ने घर में घुसकर बेटा और पिता को पीटा,मुकदमा दर्ज,,,,,?

Raibareli-कोटरा बहादुरगंज में दबंगो ने घर में घुसकर बेटा और पिता को पीटा,मुकदमा दर्ज,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र खपटीहा मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव में रंजिशन गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगो ने पिता पुत्रों की पिटाई कर दी, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला सोमवार की रात का है,गांव निवासी राहुल यादव अपने परिवार के साथ बैठा था तभी पड़ोस के ही तीन लोग आकर रंजिशन गाली गलौज करने लगे,जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि वो लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और बीच बचाव करने आये भाई रणजीत ,अजय व पिता रामलखन को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित राहुल यादव ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।