Raibareli-ग्राम प्रधान नीबी की सजगता से सुरक्षित दिख रहे ग्रामीण*

Raibareli-ग्राम प्रधान नीबी की सजगता से सुरक्षित दिख रहे ग्रामीण*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*निरंतर ग्राम पंचायत में कराया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव*

*समूचे ग्राम पंचायत में संक्रमण का ग्राफ जीरो है : कमलेश कुमारी*



सरेनी-रायबरेली-ग्राम पंचायत नीबी में प्रधान द्वारा मलेरिया (डेंगू) के बचाव हेतु दूसरे चरण का एन्टी लार्वा का छिड़़काव समूचे ग्राम पंचायत में किया गया है!ज्ञात हो कि इस समय समूचे प्रदेश में डेंगू का वायरस फैला है,जिस वजह से लोग बुखार कमजोरी जैसे संक्रमण के शिकार हो रहे हैं!सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गाइडलाइन जारी की गयी है कि डेंगू संक्रमण से कैसे बचा जाये!सरकार की एड़वाइजरी के अनुसार महिला ग्राम प्रधान नीबी द्वारा लगातार दवाइयों का छिड़काव पूरे ग्राम पंचायत में कराया जा रहा है!ग्राम प्रधान नीबी कमलेश कुमारी ने बताया कि तीन माह के अंदर समूचे ग्राम पंचायत में विभिन्न दवाओं द्वारा पांच बार छिड़काव कराया जा चुका है,अब एन्टी लार्वा का दूसरी बार छिड़काव कराया गया है! जिस कारण समूचे ग्राम पंचायत में संक्रमण का ग्राफ जीरो है!साथ ही साथ ग्राम प्रधान ने कहा कि मेरी प्रथम जिम्मेवारी है कि गाँव में किसी भी प्रकार के संक्रमण की रोकथाम हेतु दवाइयों का छिड़काव होता रहेगा!अगर गाँव में सभी स्वस्थ्य व निरोगी हैं तो ब्लॉक और जिला भी दुरुस्त रहेगा!पूर्व ग्राम प्रधान नीबी शशिकांत अग्निहोत्री ने गांव की जनता से अपील की है कि घर के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें!कोई भी अपने आसपास पानी न जमा होने दे! कूड़ा सही स्थान में ही डालें,जिससे तमाम प्रकार के संक्रमणों से हम सब की रक्षा होती रहेगी!