Raibareli-बिजली के लटकते तारों की वजह से गई बैल की जान,रेफर हुआ किसान*

Raibareli-बिजली के लटकते तारों की वजह से गई बैल की जान,रेफर हुआ किसान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा*

*बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे*

लालगंज-रायबरेली-हाईटेंशन लाइन (11000 वोल्ट) के लटकते तारों की वजह से करंट की चपेट में आने से एक बैल की जान चली गई,वहीं बैलों को पकड़े हुआ किसान भी गंभीर रूप से झुलस गया है!प्राप्त जानकारी के अनुसार भुरकुसुपुर मजरे जमुवांवा में एक किसान रामआसरे पुत्र राम जियावन सुबह खेत जोत रहा था,तभी पानी गिरने लगा!उसने खेत की जुताई बंद कर वापस घर की तैयारी कर ली!रास्ते में उसका हल बिजली के लटकते हुए तारों से छू गया जिससे उतरे हुए करंट से उसके बैल की जान चली गई और वह भी बुरी तरह झुलस गया!सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस ने राम आसरे को लालगंज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया!डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया है!वहीं ग्रामीणों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के तारों की कसावट नहीं की गई है और वह काफी नीचे लटक आए हैं,जिससे हादसा हुआ है!अगर बिजली के तारों को ठीक नहीं किया गया तो बरसात का मौसम होने के चलते और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं!उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले लालगंज के अटल चौक गांधी चौराहे पर भी खंभे में उतरे बिजली के करंट से चिपक कर गाय की मौत हो गई थी,बावजूद बिजली विभाग ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है,जिससे आए दिन हादसे होते हैं!