14 दिन की कस्टडी रिमांड पर आतंकी फिरदौस, मोबाइल को कब्जे में लेकर भेजा लैब

14 दिन की कस्टडी रिमांड पर आतंकी फिरदौस, मोबाइल को कब्जे में लेकर भेजा लैब

-:विज्ञापन:-

उत्तर-प्रदेश एटीएस द्वारा दिनांक 04-08-2023 एटीएस थाने में दर्ज मु.अ.सं. 08/2023 धारा 121ए, 123 भादवि. व धारा 13 /18/18बी, 38, 39 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1967 के अभियुक्त अहमद रज़ा से पूछताछ में अभियुक्त फिरदौस अहमद डार पुत्र मो. असलम डार निवासी हालपुरा, थाना व पोस्ट कोकरनाग, जनपद अनन्तनाग, जम्मू-कश्मीर प्रकाश में आया था।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने बेहतरीन अन्तर्राज्यीय ऑपरेशनल समन्वय का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, सह विवेचक विनोद कुमार को मय टीम के तत्काल ही बाई एयर जम्मू-कश्मीर भेजा, जहाँ उन्होने स्थानीय थाना पुलिस कोकरनाग, जिला अनन्तनाग, जम्मू-कश्मीर की सहायता से अभियुक्त फिरदौस को दिनांक 04-08-2023 को समय 12.15 बजे, कोकरनाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का मैडीकल कराकर स्थानीय अधिकारिता के सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर अपराध में संलिप्तता दर्शाते हुए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया। अभियुक्त की 14 दिन की कस्टडी रिमांड हुई मंजूर हो गई है। आरोपी ने आतंकी अहमद रजा को आतंकी संगठन में भर्ती कराया था। आतंकी फिरदौस के मोबाइल को कब्जे में लेकर लैब भेजा गया।