Raibareli-अधेड़ के चार हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

Raibareli-अधेड़ के चार हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*पूरे पांड़ेय तिराहे से गिरफ्तार किये गये अभियुक्त*

*बीती 29 अक्टूबर की रात को मारपीट में हुई थी अधेड़ की मौत*



सरेनी-रायबरेली-4 दिन पहले दत्ताखेड़ा के अधेड़ के चार हत्या आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को पूरे पांडेय तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!दो आरोपी अभी भी फरार हैं!पुलिस ने एक आरोपित की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है!थाना क्षेत्र के दत्ताखेड़ा मजरे पहुरी गांव के रहने वाले चंद्र बहादुर पुत्र रामेश्वर की बीती 29 अक्टूबर की रात को शराब के नशे में धुत होकर गांव के बबलू उर्फ शिवचरण व रामबरन पुत्रगण रामनाथ,गुड्डू यादव उर्फ अखिलेश पुत्र रामधनी,दीपू यादव उर्फ दुर्गेश पुत्र राकेश ने लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गए थे!मृतक के भतीजे धर्मेंद्र बहादुर की तहरीर पर 6 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज की!कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि आज जरिए मुखबिर सूचना मिली की चार आरोपित बबलू उर्फ शिवचरण,रामबरन,गुड्डू यादव उर्फ अखिलेश,दीपू यादव उर्फ दुर्गेश पूरे पांडेय तिराहे पर मौजूद हैं,तो निरीक्षक उरेश  सिंह,आरक्षी सत्येंद्र कुमार,देवेंद्र कुमार,सौरभ यादव,संदीप कुमार, महिला आरक्षी पूजा शर्मा ने पूरे पांडेय तिराहे से चारों को गिरफ्तार कर लिया!पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है! हालांकि दो आरोपित ओमप्रकाश व श्रीकृष्ण यादव अभी भी फरार हैं!कोतवाल ने बताया कि दोनों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा!