रायबरेली-पुलिस की फाईलों में दबती जा रही चोरी की वारदातें,आखिर कब होगा खुलासा,,,,?

रायबरेली-पुलिस की फाईलों में दबती जा रही चोरी की वारदातें,आखिर कब होगा खुलासा,,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-चोरी की कई वारदातें पुलिस की फाईलों में दबती जा रही है। वारदातों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही लेकिन उनका खुलासा नहीं हो पा रहा है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी व्याप्त है। बीते एक जुलाई की रात एनटीपीसी गेट नंबर दो स्थित ज्वेलरी की दुकान से 12 लाख तो वहीं 30 जुलाई की रात कस्बा स्थित रेलवे कॉलोनी के बंद पड़े कर्मचारियों के आवासों से नगदी समेत करीब बीस लाख रुपए की चोरी हो गई थी। अभी इन चोरियों के राजफाश करने को लेकर पुलिस हाथ पैर मार ही रही थी कि चोरों ने शनिवार की रात जसौली गांव में पुलिस के घर नगदी समेत करीब तीन लाख के आभूषण चुराकर पुलिस को एक और बड़ी चुनौती दे दी। इसके साथ ही ट्रक चोरी के मामले में भी अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल बना है।
      शनिवार की रात जसौली गांव निवासी अर्जुन कुमार लखनऊ स्थित सरोजिनी नगर के फायर ब्रिगेड स्टेशन पर पुलिस कर्मी के पद पर तैनात है। जो घर के स्वयं के कमरे में ताला लगा कर ड्यूटी पर चला गया था। पुलिसकर्मी के पिता राधेश्याम ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए पीछे के रास्ते दीवार लांघ कर घर के अंदर प्रवेश करा आए। और बेटे के कमरे के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर कमरे में प्रवेश कर गए। जहां रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़ भैंस बिक्री के लॉकर में रखे 28 हजार नगदी समेत करीब तीन लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सुबह सोकर जागने पर कमरे का खुला ताला देख उसके होश उड़ गए और उसने मामले की सूचना पीआरबी पुलिस समेत कोतवाली पुलिस को दी। रविवार को राधेश्याम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ताजा मामसे भी रूबरू हो जाईए। नेवादा, बाबूगंज  निवासी अमरेश कुमार का कहना है कि रविवार की शाम वह ऊंचाहार एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। जिसे उसका भाई उमेश कुमार पटेल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी पर बैठाने आया हुआ था। मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कर भाई को ट्रेन पर बैठा चला आया। इसी बीच उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद भी कहीं अता-पता ना चलने पर सोमवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल आदर्श सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी घटनाओं का राज फास किया जाएगा।