मणिपुर घटना पर घिरी सरकार, विपक्ष हुआ हमलावर, अखिलेश बोले- बीजेपी सरकार जिम्मेदार

मणिपुर घटना पर घिरी सरकार, विपक्ष हुआ हमलावर, अखिलेश बोले- बीजेपी सरकार जिम्मेदार

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- पूरा मणिपुर कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. मणिपुर की आम जनता हिंसा की आग में झुलस रही है. मणिपुर में महिलाओं के साथ जिस तरीके का व्यवहार किया जा रहा है. वो काफी ज्यादा भयावह और निंदनीय है. मणिपुर का वो वीडियो हमारे घटिया समाज का वो चेहरा दिखाता है. जिसमें दो महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है. महिलाओं की ऐसी स्थिति जिसे देखने के बाद हर कोई दंग,हैरान और परेशान हो जाए.

मणिपुर के वीडियो वाले मामले पर विपक्षी नेताओं ने अब सरकार को घेर लिया है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. विपक्षी दलों के लोग इस मामले में चौतरफा सरकार को घेरने में लगे हुए है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में रिएक्शन देते हुए कड़ी निंदा की है और केंद्र और प्रेदश सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है.
दूसरी तरफ मणिपुर घटना पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि मणिपुर के हालात के लिए BJP-RSS जिम्मेदार है. RSS की नफ़रत की नीति इसकी जम्मेदार है. भाजपा की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है. अब तो लोग भाजपा की ओर देखने तक से पहले सोचेंगे.