Raibareli- दरोगा संतोष पर वसूली करने का लगा आरोप

Raibareli- दरोगा संतोष पर वसूली करने का लगा आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573857824


रायबरेली-अवैध वसूली को लेकर शिवगढ़ व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने खोला शिवगढ़ पुलिस के खिलाफ मोर्चा। एसआई संतोष पर पटाखा व्यवसाई से अवैध वसूली का आरोप। कार्यवाही को लेकर थाने के गेट पर सुबह 10 बजे से बैठे सैकड़ों व्यापारी कर रहे आरोपी पुलिस को हटाने की मांग। मौके पर सीओ रामकिशोर सिंह और उप जिलाधिकारी मौजूद कर रहे व्यापारियों को समझाने बुझाने की कोशिश।