राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, लगाए कई आरोप

राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, लगाए कई आरोप

-:विज्ञापन:-

काशीपुर में आज अपनी वेतन सबंधी मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले से निर्धारित 3 घण्टे के कार्य बहिष्कार कार्यक्रम के तहत आज से 3 दिन तक शुरू हुए 3 घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।

इस दौरान आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि 2 माह बीत जाने के बाद भी एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में सीएमएस का पद रिक्त है, जिसके चलते सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं और 2 महीने से कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है। जिसके संबंध में दो बार ज्ञापन देने के बावजूद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

लिहाजा स्वास्थ्य कर्मियों में व्याप्त रोष के तहत मजबूरी में आज से 3 दिनों तक सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक का कार्य बहिष्कार शुरू करना पड़ा है। आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदर्शन कर जबरदस्त नारेबाजी की।