Raibareli- ट्रेन से कोयला उतारते समय करंट की चपेट में आकर श्रमिक गंभीर रूप से झुलस, रेफर

Raibareli- ट्रेन से कोयला उतारते समय करंट की चपेट में आकर श्रमिक गंभीर रूप से झुलस, रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना में ट्रेन से कोयला उतारते समय करंट की चपेट में आकर श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे एनटीपीसी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
          पूरे मैकूलाल मजरे पुरवारा गांव निवासी युवक नंदकिशोर एनटीपीसी परियोजना में दिहाड़ी श्रमिक के रूप में कार्य करता है। प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह आई कोयले की रैक को खाली करने के लिए वह ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। और मोटी लोहे की सरिया लेकर कोयला गिरा रहा था। इसी बीच वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन-फानन में मौजूद कर्मचारियों द्वारा उसे एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने श्रमिक की गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कोयले की रैक उतरते समय लाइन में बिजली का संचालन बंद कर दिया जाता था। लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आज हाईटेंशन लाइन में बिजली का संचालन बंद नहीं की गया था। जिसकी चपेट में आकर साथी श्रमिक झूलस गया। जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि वैगन ट्रिपलर के पास जल भराव होने के कारण श्रमिक का पैर फिसल गया था। जिसकी वजह से वह गिर कर चोटिल हो गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।