Raibareli-सात दिवसीय रामकथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Raibareli-सात दिवसीय रामकथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो.945 1130 505

सलोन-कस्बा के समाजसेवी सुनील साहू द्वारा बाबा माधव दास मंदिर पर सात दिवसीय आयोजित रामकथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथावाचक आचार्य सूर्य प्रकाश मिश्र द्वारा बड़े मृदुल सहज भाषा से भगवान राम के जीवन चरित्र पर लोगों को बताकर राम कथा का रसपान भक्तों को करा रहे हैं। राम कथा के चौथे दिन कथावाचक श्री मिश्रा ने भक्ति का मार्ग बताते हुए सेवरी का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान प्रभु राम के प्रति सेवरी का अनूठा प्रेम व भक्ति रही अपने भक्त से खुश होकर भगवान श्री राम ने शबरी के जूठे बेर भी खा लिए यदि मानव  भगवान के लिए आस्था और भक्ति रखता है तो भगवान भी उस व्यक्ति को प्रगति व भक्ति का मार्ग बताकर मोक्ष प्राप्त करने का रास्ता बताते हैं । भगवान के भक्तों को किसी न किसी रूप में भगवान के दर्शन अवश्य होते हैं। इसी क्रम में उन्होंने भारत द्वारा बन जा कर प्रभु श्री राम को मना कर अयोध्या वापस लौटने के आग्रह को -अपने कथा के माध्यम से लोगों को बताया। इस मौके पर मृदुल मिश्रा, रत्नेश त्रिवेदी, आदित्य पांडे, आकाश मिश्रा, जय कृष्ण मिश्रा ,अजय मिश्रा, प्रत्यूष प्रकाश मिश्रा ,पीयूष प्रकाश मिश्रा, अमित शास्त्री, समेत अनेक कथावाचक मौजूद रहे।