रायबरेली-बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल।

रायबरेली-बारातियों से भरी कार ट्रक से टकराई आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो. 945 1130 505


सलोन- शादी समारोह से वापस लौट रहे बारातियों की कार कोतवाली सलोन क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित राजापुर कटेह गांव में ट्रक की टक्कर चकनाचूर हो गई कार में सवार बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।सभी घायलों को आनन-फानन सीएचसी सालोन ले जाया गया। सभी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे कार संख्या यूपी 62 ए पी 3330 पर बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग सवार होकर लखनऊ  से शादी समारोह से वापस जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही कार रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित राजापुर कटेह गांव पहुंची थी उसे बीच प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रहे ट्रक संख्या यूपी 65 ए टी 2418 से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे कार में सवार तारिक फरीदी 50 वर्ष खुशबू 45 वर्ष सबीना फरीदी पत्नी लड्डू अहमद 35 वर्ष लड्डू फरीदी 42 वर्ष  व तारीक अहमद के छोटे बच्चे युसूफ, इब्राहीम, अयूब, समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई आसपास के लोग दौड़कर घायलों को बचाने में जुट गए घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय सभी घायलों को उठाकर सी एच सी सलोन ले गए सभी घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कार वां ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए तथा ट्रक भी भागने लायक नही रहा।