Raibareli-*चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम दिख रही लालगंज पुलिस*

Raibareli-*चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम दिख रही लालगंज पुलिस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*चोरी की घटनाएं बढ़ने से पुलिस के गश्त पर भी खड़े हो रहे सवाल*

*लालगंज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर*

*फाइलों के बाहर नहीं दिख रही है पुलिस की कार्यवाही*

रायबरेली-चोरी की घटनाओं में पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेती है। इसके बाद जांच की बात कह कर पीड़ितों को आश्वासन दिया जाना शुरू कर दिया जाता है।लेकिन चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पाती।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो महीनों में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं! लेकिन पुलिस अभी तक एक मामले

 का भी खुलासा नहीं कर सकी है!चोरी की घटनाएं बढ़ने से पुलिस के गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं!इससे लोगों में दहशत है!लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है!इससे लोगों की नींद उड़ी हुई है,वहीं पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी है।वहीं पुलिस आज तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।चोर कहीं घरों को तो कहीं भैंसों को अपना निशाना बना रहे हैं और बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और लालगंज पुलिस है कि सिर्फ तमाशाई की भूमिका अदा कर रही है!विगत कई दिनों से लगातार चोरों ने चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।चोरी की घटना से संबंधित आवेदन देने पर पीड़ित को सिर्फ पुलिस द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है!लालगंज पुलिस अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम हैं!कस्बे से गांव तक लोग दहशत में हैं!चोरी और ठगी जैसे प्रकरण थाने की फाइलों में दर्ज करने के बावजूद पुलिस उनका खुलासा करने में नाकाम है!पुलिस की कार्रवाई फाइलों के बाहर नहीं दिख रही है!