Raibareli -सदर विधायक अदिति सिह ने किया सड़क का लोकार्पण

Raibareli -सदर विधायक अदिति सिह ने किया सड़क का लोकार्पण
Raibareli -सदर विधायक अदिति सिह ने किया सड़क का लोकार्पण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला


रायबरेली-जनपद रायबरेली की सदर क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक अदिति सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण सड़क कहारों के अड्डे से किले बाज़ार ढाल तक का लोकार्पण अपने जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 15 नवम्बर 2022 को किया। उक्त सड़क का निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद् रायबरेली के 15वां वित्त आयोग योजनान्तर्गत किया गया। सदर विधायक के द्वारा क्षेत्र की मुख्य समस्या के निस्तारण कराते हुए सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जिससे कहारों का अड्डा, टाउन हाल, किला बाजार, गुलाब रोड आदि हजारों मोहल्ले वासियों में ख़ुशी का माहौल है। बताते चले उक्त जर्जर सड़क को बनवाने की मांग लगातार नागरिकों द्वारा समय – समय पर की जाती रही है। सड़क निर्माण में देरी की वजह से विगत विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। सदर विधायक अदिति सिंह ने अपना वादा पूरा किया जिससे जनता में अपने सहज, सरल सौम्य विधायक के प्रति ख़ुशी का माहौल है।