Raibareli-दयानंद पीजी कॉलेज प्राचार्य ने किया वृक्षारोपण

Raibareli-दयानंद पीजी कॉलेज प्राचार्य ने किया वृक्षारोपण
Raibareli-दयानंद पीजी कॉलेज प्राचार्य ने किया वृक्षारोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में  वृक्षारोपण किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं एन सी सी कैडेटों  ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि   वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए वरदान है,संजीवनी है। पर्यावरण प्रदूषण से विश्व प्रभावित है, वृक्षारोपण के माध्यम से विश्व की प्राणी मात्र को संरक्षित किया जा सकता है। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी  डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि संपूर्ण सृष्टि के लिए वृक्ष बहुत महत्वपूर्ण है। समूचे प्राणी जगत की यह धड़कन है सृष्टि को बचाना है तो पेड़ को लगाना है कैडेटों से अपील है कि वृक्ष लगाकर सृष्टि को बचाने में योगदान दें।  एनसीसी एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है।  एनसीसी  सीटीओ डॉ पल्लवी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया । इस अवसर पर श्री राजेश चन्द्रा, डॉ गोपाल कृष्ण, डॉ शिशिर, डॉ विनीता डॉ संदीप सिंह, डॉ शिवाकांत, श्रीमती एकता, श्रीविष्णु सिंह, डॉ ज्योति, डॉ राकेश,श्री मनीष आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अंजलि,सुहानी,यशी,गुलशन, अर्पित,सत्यम,अभय, प्रियतम आदि कैडेटों ने प्रतिभाग किया और वृक्षारोपण किया।