Raibareli-सलोन पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Raibareli-सलोन पुलिस ने  दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मो.9451130505


सलोन-अपराध एवं अपराधियों  पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस शुक्रवार को क्षेत्र के अशिकाबाद के पास से नहर कोठी के निकट से डकैती की योजना बनाते हुए दो लोगो को एक अदद तमंचा व कारतूस तथा एक चोरी की मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार कर उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक अजीत प्रताप व जिशान शाहिद शुक्रवार की सुबह पुलिस बल के साथ अपराधियों के धर पकड़ अभियान में लगे थे। उसी बीच अशिकाबाद गांव के निकट नहर कोठी के पास से थाना ऊंचाहार क्षेत्र के गौरा मवई निवासी विमल तिवारी पुत्र राकेश तिवारी के पास  से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस तथा एक खाली कारतूस व एक चोरी की मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए उसके दूसरे साथी थाना ऊंचाहार क्षेत्र के पतौना निवासी अंकित शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाल बृजेश राय ने बताया की   डकैती की योजना बनाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया विमल तिवारी शातिर अपराधी है इसके ऊपर ऊंचाहार थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल अनुज कुमार शाक्य व शिवप्रसाद आदि।