रायबरेली-NTPC परियोजना की तीसरी इकाई भी हुई बंद, हो रहा 398 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन

रायबरेली-NTPC परियोजना की तीसरी इकाई भी हुई बंद, हो रहा 398 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-उत्तरी ग्रिड से बिजली की मांग कम होने की वजह से करीब एक माह पूर्व एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन को तीन इकाइयां बंद करनी पड़ी थी। बिजली की लगातार घटती मांग के कारण चौथी इकाई, इकाई नंबर तीन भी बंद हो गई। जिससे परियोजना के व्यापारिक राजस्व पर खासा असर पड़ रहा है।
      एनटीपीसी परियोजना द्वारा छह इकाइयों की बदौलत 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। जिसमें इकाई नंबर एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठीं इकाई पांच सौ मेगा वाट उत्पादन क्षमता वाली है। गत पांच अक्टूबर को उत्तरी ग्रिड द्वारा इस परियोजना से उत्पादित हो रही बिजली की मांग हटा दी थी। जिसके चलते परियोजना प्रबंधन को इकाई नंबर एक, दो व पांच को बंद करना पड़ा था। इसके बाद मंगलवार को उत्तरी ग्रिड ने और बिजली की मांग घटा दी। जिसके चलते देर शाम परियोजना प्रबंधन को इकाई नंबर तीन को बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। इस तरह से एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन द्वारा करीब 25 वर्षों के इतिहास में उत्तरी ग्रिड द्वारा बिजली की मांग हटाए जाने पर पहली बार एक साथ चार इकाइयों को बंद करना पड़ा है। इस बाबत परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि उत्तरी ग्रिड द्वारा बिजली की मांग घटाए जाने पर इकाई नंबर तीन को मरम्मत के लिए बंद किया गया है। ग्रिड द्वारा बिजली की मांग बढ़ते ही बंद पड़ी सभी गायों को संचालित कर बिजली उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।