रायबरेली-टी एल एम निर्माण कार्यशाला के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

रायबरेली-टी एल एम निर्माण कार्यशाला के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


रायबरेली-टी एल एम निर्माण कार्यशाला के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 03/11/2022से05/11/2022 का समापन खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर क्षेत्र श्रीमती प्रियंका सिंह ने  टीएलएम मेला के द्वारा किया । खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ने बताया कि बाल वाटिका एवं कक्षा 1 के छोटे-छोटे बच्चों को प्रारंभिक ज्ञान से सिखाने में टी एल एम का बहुत बड़ा योगदान है उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम, एफ.एल. एन. (FLN)और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के द्वारा तथा आईसीटी (ICT)की सहायता से शिक्षा व्यवस्था की नींव कहे जाने वाली बेसिक शिक्षा में परिवर्तन की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में टी एल एम निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला के नोडल एआरपी अजय सिंह संदर्भदाता श्री कमलेश ,रामसुमेर ,शिवप्रकाश एवं श्रीमती मंजू सिंह, राखी सिंह के मार्गदर्शन में शुरू हुआ । जगतपुर क्षेत्र के बेसिक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आइसब्रेकिंग गतिविधियों के द्वारा तथा स्टोरी कार्ड, भाषा ज्ञान से संबंधित कार्ड, संख्याओं का ज्ञान कराने वालेTLM, फ्लैशकार्ड, तुकांत शब्दों का कार्ड, seritaiton कार्ड, दूर- पास ,अंदर- बाहर ,कम- ज्यादा, ऊपर- नीचे और विभिन्न प्रकार के चित्रकार्डों का TLM  निर्माण किया गया। क्रमबद्धता और चरणबद्धता की संकल्पना को प्रदर्शित करने वाले बहुत सारे TLM का निर्माण जगतपुर के प्रतिभागियों द्वारा किया गया।
छात्रों को खेल-खेल में सिखाने के लिए महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है।