Raibareli-नगर पंचायत अध्यक्ष सलोन ने की नेक पहल

Raibareli-नगर पंचायत अध्यक्ष सलोन ने की नेक पहल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री सत्तासीन हुए योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौ संरक्षण के लिए बड़ी पहल की गई जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर गौशालाओं का निर्माण करा कर निराश्रित गोवंशों को रखने के लिए व्यापक तौर पर व्यवस्था की गई जिस के क्रम में रायबरेली जिले में भी नगर पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया गया और वहां पर गौवंशो के रहने के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन अगर बात करें जिले के सलोन नगर पंचायत के अंतर्गत बनी कान्हा गौशाला की तो यहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी की दरियादिली देखने को मिली उनके द्वारा गौशाला में मौजूद गोवंशों को के प्रति एक अनोखी पहल देखने को मिली उन्होंने गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सुबह 9:00 बजे गोवंश को लेकर जंगलों में चराने के लिए ले जाएं और शाम को 5:00 बजे उन्हें लेकर आए जिसके चलते गौशाला के गांव अंशों में नई स्फूर्ति देखने को मिली, अक्सर गौशालाओं में देखा गया है कि वहां पर मौजूद गोवंश काफी कमजोर और विदीर्ण अवस्था में है, लेकिन सालों नगर पंचायत की गौशाला में नगर अध्यक्ष की इस पहल को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने भी काफी सराहना की और मीडिया से रूबरू होते हुए नगर अध्यक्ष ने बताया कि वह बचपन से ही गौ सेवा में रुचि रखते थे और हिंदू धर्म के अनुसार गौ सेवा एक पुनीत कार्य है इससे सुख और शांति की प्राप्ति होती है इसलिए वह नगर अध्यक्ष बनने के बाद इस ओर विशेष रग दिखाएं हालांकि आपको बता दें कि गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान देखा गया कि वहां पर मौजूद गोवंश काफी स्वस्थ है और साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गौशाला में मौजूद एक बच्चा देने के बाद अपने बछड़े को किस तरह से दूध पिला रही है तो कहीं ना कहीं यह स्पष्ट होता है कि गौशाला के प्रति नगर पंचायत का रुझान अच्छा है।