Raibareli-कांग्रेस के भावी प्रत्याशी आमीन पठान ने खोला अपना जनसंपर्क कार्यालय

Raibareli-कांग्रेस के भावी प्रत्याशी आमीन पठान ने खोला अपना जनसंपर्क कार्यालय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


रायबरेली कांग्रेस पार्टी से भावी प्रत्याशी आमीन पठान ने खोला अपना चुनावी जनसंपर्क कार्यालय कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और आमीन पठान के पिताजी अनवर पठान ने कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन इस अवसर पर सैकड़ों  लोग मौजूद थे अनवर पठान ने कहा कि वह पिछले 48 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं उनका पूरा परिवार हमेशा से कांग्रेस पार्टी में ही था   और निष्ठा के साथ जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं उनको पूर्णतया कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व पर यकीन है कि अगर सामान्य सीट आती है तो नगर पालिका चुनाव रायबरेली से  आमीन पठान को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलेगा आपको बता दें कि विगत 2 महीनों से आमीन पठान वह अरशद पठान दोनों लोग जनता के बीच में जाकर  व उनके पिताजी अनवर पठान व अन्य साथी जनसंपर्क कर रहे हैं अभी तक उनका कहना है कि 26000 लोगों तक वह अपने 20 वादे पहुंचा चुके हैं उन वादों में नगर पालिका को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है उसमें सब लिखा है और वही पंपलेट लेकर लगातार लोगों से मिल रहे हैं आमीन पठान का कहना है अब अलग-अलग टीमें बनाकर प्रचार को और तेज किया जाएगा कि वह अगले 15 दिन में 50000 लोगों से जनसंपर्क करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश मुरारका,भावेश कुमार सोनी, बबिता सिंह, हर्मिंदार सिंह सलूजा,अबू युसूफ,शिवांआनंद मौर्य,इमरान उल्लाह खान, कमल सिंह चौहान, पंडित अतुल शर्मा,मनु पंडित,सुनीत कुमार वर्मा, विजय पटेल, अरविंद कुमार द्विवेदी, अंकित सोनकर नज़मूल हसन अदनान रहमान, आफताब खान, अतुल श्रीवास्तव, निर्भय श्रीवास्तव चंदन सिंह अकील अहमद,राहुल बाजपेई आदि सेकड़ो साथी मौजूद रहे.