*पूरे नवंबर माह में ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे डाक मेले- अधीक्षक डाकघर*

*पूरे नवंबर माह में ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे डाक मेले- अधीक्षक डाकघर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

*सभी डाक सेवाओं को मेले में कराया जाएगा उपलब्ध*

रायबरेली। भारतीय डाक विभाग रायबरेली डाक मंडल के अधीक्षक पुरुषोत्तम नाथ ने कार्यभार ग्रहण करते वक्त ही यह कहा था कि समाज के हर  व्यक्ति को वह भारतीय डाक विभाग द्वारा दिए जा रही सेवाओं से आच्छादित करना चाहेंगे भले ही उसके लिए उन्हें गांव गांव जाकर कैंप लगाने पड़े एवं लोगों को जागरूक करना पड़े। इसी के चलते नवंबर माह में रायबरेली मंडल के सभी उप डाकमंडलों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में डाक मेले और कैंप लगाए जाने हैं। अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने बताया इस मेले में विभिन्न डाक सेवाओं के अलग-अलग काउंटर लगाकर ग्राहकों को सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ उनकी ग्राम पंचायतों में ही मिलेगा एवं इसके लिए उन्हें डाक घर जाकर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इन डाक मेलों में सीईएलसी कार्य, जिसमें आधार में मोबाइल नंबर जोड़वाना, व 5 साल तक के बच्चों का बाल आधार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रीमियम अकाउंट खाता खोलना, आधार द्वारा किसी भी बैंक से धन आहरण की व्यवस्था, आईपीपीबी द्वारा दिए जा रहे विभिन्न बीमा सेवाएं, सुकन्या समृद्धि खाते, पीपीएफ खाते एवं अन्य डाकघर बचत योजनाओं के खाते, तथा डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का कार्य भी होगा। ग्रामीण अंचल में वहां के संबंधित ग्राम प्रधान से संपर्क कर डाक विभाग इन कैंपों द्वारा गांव की हर व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। हर ग्राम पंचायत में 2 दिन का कैंप लगाया जाना प्रस्तावित है।