Raibareli-मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का किया उद्घाटन

Raibareli-मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का किया उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने विकास भवन परिसर में जनपद स्तरीय प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्ड परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रेरणा कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा कैंटीन में चाय नाश्ता भोजन इत्यादि कराया जाता है। जनपद स्तरीय प्रेरणा कैंटीन के संचालन हेतु विकासखंड सलोन के जय शिव महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य नेहा सिंह को संचालिका के तौर पर चयन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास भवन परिसर में प्रेरणा कैंटीन खुल जाने से सूक्ष्म जलपान आदि की सुगम व्यवस्था हो सकेगी।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), जिला सांख्यिकी अधिकारी, समस्त जिला मिशन प्रबंधक एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहें।