धामी सरकार ने सदन में पेश किया 76 हजार 592 करोड़ का बजट, छात्रवृत्ति के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

धामी सरकार ने सदन में पेश किया 76 हजार 592 करोड़ का बजट, छात्रवृत्ति के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

-:विज्ञापन:-

गैरसैंण– धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश किया. 76 हजार 592 करोड़ के इस बजट में महिलाों, युवाओं एवं विद्यार्थियों का खास ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने बजट संबोधन में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट में छात्रवृत्ति में 11 करोड़ का प्रावधान किया किया गया है. इसके अलावा सरकारी सेवा में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण तय किया है. व आंगनबाड़ी वर्कर्स को 9500 रुपये मानदेय दिया जाएगा.

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन में बताया कि सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में 11 करोड़ का प्रावधान किया गया है. उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय के लिए 51 करोड़ का बजट में प्रावधान है.

पीएम श्री योजना के लिए लगभग 92.78 करोड़ का बजट सरकार द्वारा दिया गया है. उच्च शिक्षा के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ बजट व राज्य योग्यता छात्रवृत्ति के लिए 5 करोड़ देने की बजट में व्यवस्था है.