बक्शी का तालाब के तीन स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढाने की पहल

बक्शी का तालाब के तीन स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित  परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढाने की पहल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


बक्शी का तालाब ब्लॉक के अर्जुनपुर, भगौतीपुर और पालपुर  उपकेन्द्रों पर शुक्रवार को मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया |  सम्मेलन का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता को बढ़ाना है |  यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने दी | सम्मेलन में अर्जुनपुर में 47 वर्षीय शिवदयाल, भगौतीपुर में 45 वर्षीय प्रेम कुमार और पालपुर में 48 वर्षीय राकेश मिस्टर स्मार्ट चुने गए | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता कोबढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है | इसके तहत जिले के बक्शी का तालाब ब्लॉक को  पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है | प्रदेश के हर मण्डल के एक-एक प्रमुख जनपद के एक ब्लॉक को पायलट के रूप में चुना गया है  |जनपद में पहला मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन बुधवार को सोनवा और मंडौली  स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयोजित किया गया था | अभीबक्शी  का तालाब ब्लॉक के 20 स्वास्थ्य  उपकेन्द्रों पर यह सम्मेलन आयोजितकिए जाने हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी जिम्मेदारी समझनी चाहिए | छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा  बिना पुरुष के अधूरी है | 
बक्शी का तालाब सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. जे. पी. सिंह ने बताया कि अभी तक आठ स्वास्थ्य उपकेन्द्रों सोनवा, मंडौली, अटेसूआ, जलालपुर, बगहा, अर्जुनपुर, भगौतीपुर और पालपुर  स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर यह सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं |
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में जहां दंपति के साथ परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं वहीं उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार के लाभ भी बताए जा रहे हैं | इसकेसाथ ही परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में भी बतायाजा रहा है | 
डा. सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अर्जुनपुर, भगौतीपुर और पालपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आयोजित मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन में लगभग 110 दंपति ने प्रतिभाग किया | परिवार नियोजन  संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं |