Raibareli-अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा लोडर पलटा , दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Raibareli-अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा लोडर पलटा , दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली -थाना क्षेत्र अंतर्गत महिपत खेड़ा थाना हरचंदपुर के तीन दर्जन से ज्यादा लोग लोडर पर सवार होकर गांव के ही बिंदकुमार की शव यात्रा में शामिल होने का बाद अंतिम संस्कार के लिए डलमऊ जा रहे थे । इसी दरमियान अधौरा घाट के पास लोडर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया । हादसे में लोडर सवार तीन दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । बारह घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
         शनिवार दोपहर महिपत खेड़ा गांव से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्वजन लोडर पर सवार होकर डलमऊ जा रहे थे । बांदा बहराइच हाईवे पर अघौरा घाट के पास लोड अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गया । हादसे में लोडर पर सवार पवन सिंह निवासी मौहारी हरचंदपुर , लोधेश्वर , जयकरण , शिवपसाद , सूर्य प्रसाद , राजकुमार , गुड्डू , मुकेश , ननकू , नन्हा निवासीगण महीपत खेड़ा , सुंदरलाल निवासी पिण्डौरी , रिंकू निवासी हिंगा , चंद्र पाल निवासी प्यारेपुर , पीतांबर निवासी सलेथु महाराजगंज , उमेश निवासी कंडोरा , अयोध्या व बिंदादीन निवासीगण पूरे नरिया गुरबक्श गंज , बनवारी लाल निवासी दुंदगढ़ शिवगढ़ , रामानंद निवासी डिगोरा , उमेश निवासी दुर्मुख खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयकरण , शिवप्रसाद , अयोध्या , रामानंद , बिंदादीन , बनवारी लाल , राजकुमार , चंद्रपाल , सुंदरलाल , गुड्डू , मुकेश , ननकू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । कुछ घायलों ने निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया है ।
थानाध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है मौके पर पुलिस मौजूद है ।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।