Raibareli-छात्रा को सर्प ने डसा

Raibareli-छात्रा को सर्प ने डसा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है।  छात्रा अपने विद्यालय से वापस आ रही थी, तभी रास्ते में उसको एक जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसको देखकर साथ में चल रहे बच्चों के द्वारा शोर मचा दिया। पूरा मामला बछरावां थाना क्षेत्र के विनायकपुर का है। जहां पर पायल नाम की छात्रा अपने स्कूल गई थी और स्कूल से जब वह वापस आ रही थी, तो रास्ते में उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसको देखकर साथ में चल रहे बच्चों के द्वारा शोर मचा दिया गया आसपास के लोगों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां पर समय से इलाज मिल जाने पर छात्रा की स्थिति स्थिर बनी है।