Raibareli-अज्ञात कार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर महिला गंभीर रूप से घायल

Raibareli-अज्ञात कार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर महिला गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरावां रायबरेली बांदा बहराइच हाईवे पर छोटी नहर के पास सड़क पार कर रही एक वृद्धा को कार ने टक्कर मार दी । हादसे में घायल वृद्धा को एंबुलेंस ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
       बृहस्पतिवार दोपहर देवपुरी गांव की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा जनक दुलारी पत्नी गिरजा शंकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर जा रही थी।  इसी दरमियान बांदा बहराइच हाईवे पर छोटी नहर के पास सड़क पार करते समय एक अज्ञात मारुति वैन ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिली है । तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।