रायबरेली-मां ने बेटे के सहपाठियों संग विद्यालय में धूमधाम से मनाया जन्मदिन*

रायबरेली-मां ने बेटे के सहपाठियों संग विद्यालय में धूमधाम से मनाया जन्मदिन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*विद्यालय परिवार व सहपाठियों ने अथर्व को शुभकामनाएं देते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी कस्बा स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत छात्र अथर्व सिंह की मां सीमा सिंह पत्नी अगम सिंह ने बेटे का जन्मदिन उसके सहपाठियों संग स्कूल में धूमधाम से मनाया और इस बाबत समाज को संदेश दिया कि मां के हृदय में सभी बच्चों के प्रति समान प्रेम होता है!वहीं स्कूल में ही छात्रों संग विद्यालय परिवार की उपस्थिति में अथर्व ने बर्थडे केक काटा और सभी ने छात्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने व छात्र अथर्व के उज्जवल भविष्य की कामना की!स्कूल के सभी बच्चों ने समोसे,कोल्डड्रिंक व केक का आनंद लेते हुए अथर्व को बर्थडे विश किया!वहीं प्रधानाध्यापक गौरव कुमार तिवारी सहित सुरेश कुमार,अंजली शुक्ला,राखी,पूनम,ममता देवी,नैंसी,आरती व राजेश कुमार आदि विद्यालय परिवार ने छात्र को बधाई देते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की!