रायबरेली-ईट भट्ठे पर नौकरी दिलाने गये युवक द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

रायबरेली-ईट भट्ठे पर नौकरी दिलाने गये युवक द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊँचाहार-रायबरेली-ईट भट्ठे पर नौकरी दिलाने गये युवक द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, धोखाधड़ी का शिकार लोगों के परिवारीजनों ने कोतवाली में युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के उधवामऊ गाँव की रहने वाली सीमा देवी,सुशीला, कलावती, सरोज देवी आदि लोगों का कहना है कि फरवरी माह की 16 तारीख को गाँव का ही एक व्यक्ति हरियाणा स्थित ईट भट्ठे के संचालक से मजदूरों के बाबत 2 लाख दस हजार रुपये एडवांस लेकर आया और गाँव के संतोष कुमार, शंकरलाल, मंतोष, हरिश्चंद्र, छिटई ,दिनेश कुमार आदि लोगों को मजदूरी करने के लिए ईट भट्ठे पर ले गया और वो मौका देखकर चार दिन बाद ईट भट्ठे से भाग आया ,अब ईट भट्ठा संचालक द्वारा मजदूरी करने गये लोगों से काम लिया जा रहा है और उसके एवज में मजदूरी नहीं दी जा रही है, पीड़ितों ने गुरुवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।