रायबरेली-12500 पौधों का किया गया वृक्षारोपण

रायबरेली-12500 पौधों का किया गया वृक्षारोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


चौंकिए नहीं !
यह ध्रुव सत्य है ।


रायबरेली-राना बेनी माधव समिति के आवाह्न पर वन विभाग द्वारा, सेमरी क्षेत्र में, विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण 12500 पेड़ों का रोपण किया गया है।
सम्भवत: यह सघन वृक्षारोपण, "मियावाकी टेक्नीक " (यह एक जापानी टेक्नीक है जिसमें थोड़ी सी जगह में सघन वृक्षारोपण कर एक छोटा सा जंगल तैयार कर लिया जाता है। इससे उस क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा होती है, भूजल स्तर तेजी से बढ़ता है, वातावरण का कार्बन कम होता है जो ग्लोबल वार्मिंग से बचाव करता है, प्रचुर मात्रा में प्राण वायु देने के साथ चिड़ियों , जानवरों और मानव को भोजन भी देता है ) पर किया गया होगा।
इस प्रकार का वृक्षारोपण अपने में एक मिसाल है जो जनपद के अन्य भागों ( विशेष कर सरेनी क्षेत्र जो पानी की कमी के कारण "डार्क जोन"  घोषित है ) में अपनाया जाना चाहिए।

गिलहरी प्रयास मानव धर्म अभियान की ओर से श्री इंद्रेश विक्रम सिंह जी, उनके सभी सम्मानित सहयोगियों और वन विभाग की टीम को इस नयी टेक्नीक पर सघन वृक्षारोपण करने हेतु हार्दिक आभार ।
आपका यह कार्य अन्य लोगों के लिये  प्रेरणादायक सिद्ध होगा।