रायबरेली- पुलिस ने पीड़ितों को दी थर्ड डिग्री

रायबरेली- पुलिस ने पीड़ितों को दी थर्ड डिग्री

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484


रायबरेली-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही पुलिस को मित्र पुलिस का दर्जा दे रखी हो लेकिन  वही मित्र पुलिस जब फरियादियों को  बर्बरता पूर्वक पीटे तो सवाल उठना लाजमी है कुछ ऐसी ही तस्वीरे रायबरेली जनपद से सामने आई है जहां पर पति पत्नी के विवाद में पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों को शहर कोतवाली लाया जाता है और फिर उनकी बेरहमी से पिटाई की जाती है।


जरा गौर से देखिए पीड़ितों के शरीर मे पुलिस द्वारा दिये गए जख्म जो गवाही दे रहे है कि किस तरह कोतवाली में पुलिस कर्मियों द्वारा पीड़ितों को थर्ड डिग्री दी गई है। दरअसल रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा घुसियाना के रहने वाले हिमाऊ नाम के युवक का अपनी की पत्नी से विवाद हो गया पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने घर के 5 सदस्यों को कोतवाली लाई और


 फिर आरोप है कि बारी बारी से सबकी पिटाई की पिटाई भी ऐसी की उनके जख्म चीख चीख कर उसकी गवाही दे रहे है, फिलहाल पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी की चौखट पर पहुँचा और न्याय की मांग के साथ शहर कोतवाली राघवन सिंह व जहानाबाद चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की मांग की है।