जल जीवन मिशन का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण, 395 गांवों के हर घर को मिलेगा नल से जल

जल जीवन मिशन का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण, 395 गांवों के हर घर को मिलेगा नल से जल
जल जीवन मिशन का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण, 395 गांवों के हर घर को मिलेगा नल से जल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

बुंदेलखंड की प्यास मिटाना पीएम मोदी की प्राथमिकता में से एक है। बुन्देलखण्ड ओर विंध्य क्षेत्र में करीब 12 हजार करोड़ की लागत से महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश नमामि गंगे जल जीवन मिशन के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने आज महोबा के शिवहार बांध पहुंचकर कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।

महोबा में करीब 1,106 करोड़ रुपये की लागत की पांच ग्राम समूह पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। इन सभी योजनाओं से जिले के सभी 395 गांवों के हर घर को नल से जल मुहैया कराया जाएगा। जिसमें 11,85,951 आबादी लाभान्वित होगी। महोंबा के उटियाँ गांव में निर्माणाधीन शिवहार ग्राम समूह योजना का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति पर खुशी जाहिर की है। जल जीवन मिशन के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पानी को लेकर महोबा की स्थिति सुधारने के साथ समूचे बुन्देलखण्ड ओर विंध्य क्षेत्र के 09 जिलों में कार्य करीब करीब 90 फीसदी पूर्ण हो चुका है।

उन्होने कहा कि जिले में निर्माणाधीन शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना, सलैया-नथूपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना, लहचूरा-कांशीपुरा ग्राम समूह योजना, धवर्रा-सिजवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना व कबरई ग्राम समूह पेयजल योजना के अलावा मंडल में निर्माणाधीन अन्य पेयजल परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की जानकारी ली है । समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि महोबा समेत मंडल के अन्य जिलों में निर्माणाधीन योजनाओं को समय से पूरा कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 12000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों में पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कें सुधारने के निर्माणाधीन कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होने कहा कि जिले में निर्माणाधीन शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना, सलैया-नथूपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना, लहचूरा-कांशीपुरा ग्राम समूह योजना, धवर्रा-सिजवाहा ग्राम समूह पेयजल योजना व कबरई ग्राम समूह पेयजल योजना के अलावा मंडल में निर्माणाधीन अन्य पेयजल परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की जानकारी ली है । समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि महोबा समेत मंडल के अन्य जिलों में निर्माणाधीन योजनाओं को समय से पूरा कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 12000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों और शहरी इलाकों में पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कें सुधारने के निर्माणाधीन कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं।