मणिपुर हिंसा को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्यों हो रही है मणिपुर में हिंसा ?
![मणिपुर हिंसा को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्यों हो रही है मणिपुर में हिंसा ?](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6454cccf6d97aUntitled-1024x649.png.jpg)
लखनऊ; असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया की मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. मैं सीएम एन बीरेन सिंह के साथ भी लगातार संपर्क में हूं और पूर्ण समर्थन का वचन दिया है. संकट की इस घड़ी के दौरान असम सरकार मणिपुर के साथ है.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)