रायबरेली-चार्जिंग में लगा ई रिक्शा हुआ चोरी,,,,

रायबरेली-चार्जिंग में लगा ई रिक्शा हुआ चोरी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- तराई बाग मजरे अरखा निवासी बुजुर्ग ने शाम के वक्त अपना ई-रिक्शे को दरवाजे पर बिजली के बोर्ड से चार्जिंग में लगा दिया था। रात के वक्त उसके ई रिक्शे को रिक्शे चोर चुरा ले गए। रविवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
       गांव निवासी मोहम्मद मजीद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की देर शाम भी उसने अपने ई-रिक्शा को दरवाजे पर बिजली के बोर्ड से तार लगाकर चार्जिंग में लगा रखा था। रात में ही अज्ञात चोरों ने उसके ई-रिक्शा को चुरा ले गए। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच कराई जा रही है।