रायबरेली-बार अध्यक्ष के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा सामूहिक त्यागपत्र सोसल मीडिया में वायरल

रायबरेली-बार अध्यक्ष के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा सामूहिक त्यागपत्र सोसल मीडिया में वायरल

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील बार एसोसिएशन में विघटन हो गई है । बार अध्यक्ष  के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है । पदाधिकारियों के साथ दुर्व्योहार और निजी मामलों में अनावश्यक दखल का आरोप लगाते हुए बार के संयुक्त मंत्री समेत कई अधिवक्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र दिया है । यह त्यागपत्र सोसल मीडिया में वायरल किया गया है ।
    वायरल त्यागपत्र में आरोप लगाया गया है कि  बार पदाधिकारियों के साथ दुर्व्योहार किया जाता है । जूनियर अधिवक्ताओं के व्यक्तिगत मामलों में हस्तक्षेप करके उनका शोषण किया जा रहा है । उनकी समस्याओं का समाधान न करके उन्हे ही परेशान किया जाता है। बगावत करने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बारे में कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की गई किंतु आजतक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है । जिससे अशिवक्तागण दुखी है । अधिवक्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को भी भेजा है । 
इसमें हस्ताक्षर करने वालों में मनोज कुमार शुक्ल , राकेश कुमार पांडेय आदि शामिल हैं।