रायबरेली-प्रधान के भाई द्वारा रंगदारी न देने पर मिली धमकी

रायबरेली-प्रधान के भाई द्वारा रंगदारी न देने पर मिली धमकी
रायबरेली-प्रधान के भाई द्वारा रंगदारी न देने पर मिली धमकी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-जब्बारी पुर ग्राम पंचायत के प्रधान का भाई कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। जिन से एक व्यक्ति द्वारा 25 हजार रुपए की रंगदारी मांगी गई। पैसे ना देने पर प्रधान समेत दोनों भाइयों को जान माल की धमकी मिली है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
      अनिल कुमार यादव जब्बारी ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। इनके भाई सुजीत कुमार यादव कस्बा के पट्टी रहस कैथवल मोड़, मदारी गंज के पास फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखा समेत इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम जब सुजीत कुमार अपनी दुकान पर थे तभी एक व्यक्ति उनके दुकान पर पहुंचा। और 25 हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगा। पैसा ना देने पर प्रधान समय दोनों भाइयों को युवक द्वारा जानमाल की धमकी दी गई। पीड़ित प्रधान व उसके भाई ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपित युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही भी की गई है।वही प्रधान का कहना है की पुलिस मेरा मुकदमा ना लिखकर विरोधियो से मिल गई है।