Raibareli-गुम हुए मोबाइल फोन पाकर 111 लोगों के खिले चेहरे*

Raibareli-गुम हुए मोबाइल फोन पाकर 111 लोगों के खिले चेहरे*
Raibareli-गुम हुए मोबाइल फोन पाकर 111 लोगों के खिले चेहरे*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सर्विलांस टीम द्वारा 15 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को गये सौंपे*



रायबरेली!रायबरेली की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है!एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा लगातार ट्रैकिंग कर 111 मोबाइल बरामद किए गए हैं,जिसको लेकर एसपी ने शनिवार को खुलासा करते हुए मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल सौंपे हैं!आपको बता दें कि शनिवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एसपी ऑफिस के किरण हाल में खुलासा करते हुए बताया कि जिले से गुम हुए विभिन्न कंपनियों के करीब 1500000 रुपये कीमत के मोबाइल फोन सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं,जिनकी खो जाने की शिकायतें प्राप्त हुईं थी!इस पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा कुल 111 मोबाइल फोन (पोको-3,वीवो-34,सैमसंग-13,
रेड़मी-15,ओप्पो-13,जिओ-1,



रियलमी-18,इनफिनिक्स-5,
टेक्नो-4,मोटो-1,वन प्लस-1,लावा-1,नोकियो-1,
आइटेल-1) बरामद किए गए हैं!इन मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया है!पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है!