कांग्रेस का नया कप्तान: जिम्मेदारी मिलने के बाद बोले खड़गे, मजदूर का बेटा बना कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी हैं त्याग की मूर्ति

कांग्रेस का नया कप्तान: जिम्मेदारी मिलने के बाद बोले खड़गे, मजदूर का बेटा बना कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी हैं त्याग की मूर्ति

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

दिल्ली: कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पदभार ग्रहण किया. मल्लिकार्जुन खड़गे नें आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला. पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन एआईसीसी मुख्यालय में किया गया जहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया यहां पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नें पदभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नें कहा कि आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. आज मजदूर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष बना है. सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद. कांग्रेस के हर नेता,कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष बनना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि 1969 में कांग्रेस में अपना सफर शुरू किया.

अपनें संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे नें कहा कि सोनिया जी हमेश सच्चाई के रास्ते पर चलती रहीं है. सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं. आज देश में नफरत-झूठ का बोलबाला है. आज की राजनीति में झूठ का बोलबाला है. कांग्रेस 137 साल से लोगों के जीवन का हिस्सा है. लोगों की समस्याओं को सुन राहुल गांधी सुन रहे हैं. राहुल गांधी देश के हर वर्ग से मिल रहे हैं. खड़गे ने कहा कि झूठ और नफरत का तंत्र तोड़कर रहेंगे.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुए थे. जिसमे देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट किया था.मल्लिकार्जुन खड़गे 51 साल बाद कांग्रेस पार्टी के दूसरे दलित अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले बाबू जगजीवन राम 1970 से 1971 तक कांग्रेस के अध्यक्ष थे. 1970 में बाबू जगजीवन राम आजादी के बाद कांग्रेस के पहले दलित अध्यक्ष बने थे.