यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हिंदी फिल्म रायबरेली का पोस्टर लखनऊ मे किया गया लॉन्च

यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हिंदी फिल्म रायबरेली का पोस्टर लखनऊ मे किया गया लॉन्च

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


लखनऊ--उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हिंदी फिल्म रायबरेली का पोस्टर लखनऊ मे किया गया लॉन्च जिसमे उपास्थित फिल्म के निर्माता विनीत यादव, निर्देशक अभिषेक चड्ढा, लेखक इनायत अली और फिल्म के मुख्य विलन जो बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मो मे अपने अभिनय का लोहा  मनवा चुके गौरव कुमार जी जो कि रायबरेली के रहने वाले है  इन्होंने अपने छोटे शहर को फिल्म जगत मे पहचान दिलाई और तो और रायबरेली शहर के नाम से एक फिल्म बना डाली.
जिसे हमारे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री  बृजेश पाठक जी  के सुभ हाथों से लौंच किया गया और विनीत यादव जी जोकि फिल्म में भोला का कैरेक्टर निभा रहा है बहुत अच्छा रोल किया और भी कलाकार मौजूद रहे। जिसमें दिनेश कुमार श्रीवास्तव, बाल कलाकार कृष्णा श्रीवास्तव माधुरी सिंह, प्रिया राठौर, राज सोनी, आनंद द्विवेदी जी उपस्थित रहे।