Raibareli-महिला सुरक्षा को लेकर रायबरेली पुलिस दिखी सक्रिय
-रायबरेली में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता सामने आई है। वीडियो देर शाम का है। इस वीडियो में पुलिस की सक्रियता काबिले तारीफ है। वीडियो राष्ट्रीय संस्थान निफ्ट के पास का है। यहां मध्य रात्रि में सीओ सदर गश्त करती हुई पहुंचीं तो निफ्ट की छात्राओं का एक ग्रुप सड़क के किनारे एक ढाबे पर बैठी गपशप कर रही थीं। सीओ सदर की अगुवाई में पुलिस टीम ने छात्राओं से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस नंबर और डायल 112 के बारे में पूछा तो कोई भी नहीं बता सका। वीडियो में सीओ सदर इन छात्राओं को न केवल यह समझा रही हैं कि पुलिस के महत्वपूर्ण नंबर अपने पास रखें बल्कि इतनी रात में अपनी सुरक्षा की खातिर सड़क किनारे गपशप न करें। सीओ सदर वंदना सिंह ने वायरल वीडियो का सच बताते हुए कहा कि अन्य सुरक्षा के साथ महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस रात्रि गश्त करती है। उसी दौरान निफ्ट के बाहर का यह वीडियो है।