Raibareli-चोरों ने घर के पीछे नकब लगाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम*

Raibareli-चोरों ने घर के पीछे नकब लगाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*चोरी की बढ़ती वारदातों ने उड़ाई लोगों की नींद*

सरेनी-रायबरेली-बीती शनिवार की रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर दो हजार की नगदी व हजारों के जेवरात पार कर दिया!पीड़ित ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव के रहने वाले देवराज सिंह पुत्र शमशेर सिंह के घर के पीछे से चोरों ने बीती रात नकब लगा दिया और बक्सों का ताला तोड़कर दो हजार की नकदी व सोने की दो अंगूठी,झुमकी बाला व चांदी के पायल लेकर चंपत हो गए!घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया!पीड़ित ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दे दिया है!वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है!