Raibareli-झारखंडेश्वर मंदिर मटका पर एतिहासिक विशाल भंडारा संपन्न हुआ।

Raibareli-झारखंडेश्वर मंदिर मटका पर एतिहासिक विशाल भंडारा संपन्न हुआ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन- झारखंडेश्वर मंदिर मटका में बुधवार को ऐतिहासिक विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा। मंदिर पर 1 माह से चल रहा रामचरितमानस पाठ के समापन के अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया। क्षेत्र का विख्यात व प्रसिद्ध झारखंडेश्वर मंदिर मटका पर शिव भक्त व दानवीर सर्वोदय पीजी कॉलेज के पूर्व हिंदी प्रवक्ता चंद्रभान सिंह, समाजसेवी राम सजीवन मौर्य उर्फ बूटी, राजू श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, द्वारा मलमास माह के 16 जुलाई से रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन शुरू कराया गया जो कि 15 अगस्त को रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ। रामचरितमानस पाठ समापन के अवसर पर 1000 कन्याओं का भोज किया गया उसके उपरांत 15 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त की देर रात तक लगातार भंडारा चलता रहा जिसमें लगभग 50,000 लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा यह विशाल भंडारा इतना बड़ा था की पिकअप गाड़ी से पूड़ी और सब्जी पहुंचाई जा रही थी। भंडारे में प्रसाद चखने वाले लोगों के मुंह से यही निकल रहा था कि इतना बड़ा भंडारा अभी तक नहीं देखा है। भंडारे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीतिक लोग ग्राम प्रधान समेत अनेक लोगों ने बढ़-चढ़  कर हिस्सा लिया। भंडारे में भीड़ अधिक होने के कारण भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। जगतपुर से सलों न जाने वाले बड़े वाहनों को जोधी का पुरवा नहर के पास से रूट डायवर्ट कर उन्हें बगहा होते हुए सलोन भेजा जा रहा था। सलोन भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने कन्याओं के भोज के लिए 1000 थाली व दक्षिणा देकर भंडारे में अपना योगदान किया। मंदिर पर एक महीने तक चले रामचरितमानस पाठ के साथ-साथ राम कथा व झांकी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। झारखंडेश्वर मंदिर मटका के सामने जगतपुर ,सलोन मेन रोड पर रंग बिरंगी लाइटों से बिजली का गेट बनाया गया था । इस ऐतिहासिक भंडारे कि क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम अग्रहरी, चंद्रशेखर रस्तोगी, रजक प्रधान, धर्मपाल प्रधान ,आजाद सिंह, राजू पटवा, विपिन मिश्रा, महेश मोरिया, राकेश, समेत अनेक लोगों का भारी योगदान रहा।