Raibareli-समाजसेवी ने कैंप लगवा कर गरीबों का बनवाया आयुष्मान कार्ड।

Raibareli-समाजसेवी ने कैंप लगवा कर गरीबों का बनवाया आयुष्मान कार्ड।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय
मो.9451130 505

नगर के गरीब और पिछड़े लोगों का होगा अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज।



सलोन- कस्बा सलोन के समाजसेवी सुनील साहू उर्फ सुल्ली ने गुरुवार को माता मेडूली गेट पर स्वास्थ्य विभाग का एक शिविर लगवा कर नगर सलोन के आसपास के 185 गरीब व पात्र लोगों का आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए घर घर जाकर उनका आधार कार्ड कलेक्ट कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की अब जल्द ही सभी आवेदकों को आयुष्मान भारत का कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल जाएगा। जिससे गरीबों की 5 लाख तक का इलाज अब मुफ्त में होगा सुल्ली साहू के इस पहल से नगर के लोगों में खुशी है और उम्मीद जागी है कि सुल्ली साहू ही नगर के गरीब दबे कुचले लोगों की सुनेंगे तथा मदद करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सीमा पटेल व आशीष यादव  समेत  दर्जनों  लोग मौजूद रहे।