चिंतन शिविर में भगवंत मान ने ऐसा क्या कहा कि ठहाके लगाकर हंस पड़े CM योगी और हिमंत बिस्वा सरमा, तस्वीर वायरल…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में राज्यों के गृहमंत्रियों की बैठक हो रही है. देशभर के राज्यों के गृहमंत्री इस बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यों में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा और इसके सुधार के लिए तमाम सरकारों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर विचार-विमर्श करना है.
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित हुई इस बैठक से एक ऐसी तस्वीर आई जो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा नजर आ रहे रहे हैं.
तस्वीर की खासियत ये है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के किसी बात को लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर इसलिए भी बहुत वायरल हो रही है क्योंकि इसके पीछे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती छिपी हुई है.
ये तस्वीर एक संदेश देती है कि विचारधारा की भिन्नता के चलते कभी मनभेद नहीं होना चाहिए. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में साइबर अपराध से लेकर संगठित अपराध और आंतरिक सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई है.