स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- विदेश जाने का समय,मणिपुर जाने का नहीं

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- विदेश जाने का समय,मणिपुर जाने का नहीं

-:विज्ञापन:-

लखनऊ- पूरा मणिपुर कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. मणिपुर हिंसा के दोषी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है. मणिपुर वीडियो मामले में विपक्षी दल सरकार को घेर रहे है. लगातार सोशल मीडिया पर इस घटना पर रिएक्शन देते हुए सरकार से सवाल कर रहे है.
विपक्ष हमलावर होते हुए सरकार से सवाल कर रही है कि आखिर इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की.

अखिलेश के बाद अब सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया है. मणिपुर की घटना पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विदेश जाने का समय है, मणिपुर जाने का नहीं…आगे उन्होंने ये भी कहा कि मणिपुर CM को इस्तीफा दे देना चाहिए. देश की महिलाएं घटना से आक्रोशित हैं.