रायबरेली-ऊँचाहार कोतवाल की ताबडतोड कार्यवाई से अपराधियों में दहशत,दो को भेजा जेल,,,,,

रायबरेली-ऊँचाहार कोतवाल की ताबडतोड कार्यवाई से अपराधियों में दहशत,दो को भेजा जेल,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पुलिस के गुडवर्कों की कड़ी में दो और मामले जुड़े हैं जिसमे पुलिस ने एक 50 हजार तथा एक 25 हजार रुपए के इनामिया को अलग अलग स्थानों से  धर दबोचा है।
बताया जा रहा है कि  हाशिम पुत्र सहादत निवासी बहेरवा बाजार बलात्कार के मामले   में 21 साल से पेरोल पर निकल कर फरार था जिसपर हाईकोर्ट के निर्देश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था । ऊंचाहार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियुक्त को एनटीपीसी गेट नंबर 1 से गिरफ्तार किया है।

जबकि दूसरा व्यक्ति गौकशी के मामले में वांछित था इसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था ।
 पकड़ा गया इनामिया गौकशी जैसे जघन्य  अपराध  में वांछित था।
वाहन चेकिंग और संदिग्धों से पूछताछ के दौरान नगर के बस स्टॉप से अभियुक्त लवकुश उर्फ़ मोनू पुत्र किशुन निवासी बमरौली उपरहार थाना पुरामुफ्ती, प्रयागराज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।