Raibareli-बीते एक माह बाद भी चोरों तक नहीं पहुंचे कानून के लंबे हांथ*

Raibareli-बीते एक माह बाद भी चोरों तक नहीं पहुंचे कानून के लंबे हांथ*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*चोरी का खुलासा एक माह बाद भी न होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश*

*नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस*

*पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर सरेनी पुलिस पर लगाये आरोप*



सरेनी-रायबरेली-पल्टीखेड़ा गांव में हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा एक माह बाद भी न होने से पीड़ित परिवार में आक्रोश है!पीड़ित श्याम शंकर शुक्ल ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर सरेनी पुलिस पर आरोप लगाया है कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है!मालूम हो कि विगत माह 2 अक्टूबर की रात में सरेनी थाने से मात्र लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने श्री शुक्ल के घर से साढ़े चार लाख रुपये नकद,दो सोने की जंजीर,एक जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी बाला,चार सोने के कंगन,एक हार,चार अंगूठी,दो सोने की सलाई,एक मंगलसूत्र,चांदी के दो जोड़ी पायल पुराने टाइप के,एक चांदी की हाफ पेटी,हाथ में पहनने वाला सोने का फूल व 10 चांदी के सिक्के चुरा ले गए!श्री शुक्ल ने चोरी के आरोप में शहीद पुत्र बदलू निवासी पल्टीखेड़ा,आशू सिंह पुत्र राजू निवासी प्रतापपुर,रुक्सार पुत्र असगर पुरानी सरेनी को नामजद भी किया था!श्री शुक्ल का कहना है कि वे लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं,किन्तु पुलिस ने चोरी का खुलासा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई!श्री शुक्ल पुलिस की इस लचर कार्यवाही से काफी निराश हैं!उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही की माँग की है!