रायबरेली-महिला ने लगाया युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप

रायबरेली-महिला ने लगाया युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- पट्टी रहस कैथवल निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर बाजार गई बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
      गांव निवासी महिला हसीना का आरोप है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी चांदनी मंगलवार की देर शाम पास के हाट बाजार गई हुई थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। खोजबीन करने पर पता चला कि बेटी अभी भी उसके घर में मौजूद है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जा रही है।