दरक रहे पहाड़, जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड, लोगो में दहशत का माहौल
धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियां दरक ने लगी है, जिससे हिल बाईपास मार्ग लैंडस्लाइड होने के कारण पूरी तरह बाधित हो गया है, वही स्थानीय लोगो के घर जाने वाले रास्ते की सड़क भी बैठ गई है, जिस कारण स्थानीय लोगो को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगो में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। जिलाधिकारी भी हो रहे लैंडस्लाइड को जनता के लिए खतरे की बात कह रहे है।
हरिद्वार स्थिति शिवालिक पर्वत की पहाड़ी पर लगातार हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे ब्रह्मपुरी और अपर रोड मार्केट पर खतरा बना हुआ है। आलम यह है हिल बाईपास पर रह रहे स्थानीय लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही कुछ जगह सड़क बैठ जाने के कारण हिल बाईपास मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है हिल बाईपास वाला जो क्षेत्र है उसमे ऊपर की तरफ मनसा देवी के जो पहाड़ है उसमे काफी दरारे है और लैंडस्लाइड काफी ज्यादा हो रहा है उसी की वजह से हिल बाईपास वाली जो सड़क है वो डैमेज हो गई है और कहीं ना कहीं जो लैंडस्लाइड हो रहा है उसका असर नीचे मार्केट में भी देखा जा सकता है। जिसके ट्रीटमेंट की आवश्यकता है।