BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM योगी समेत ये दिग्गज गुजरात विधानसभा चुनाव में करेंगे पार्टी का प्रचार

BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM योगी समेत ये दिग्गज गुजरात विधानसभा चुनाव में करेंगे पार्टी का प्रचार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में यूपी समेत दूसरे राज्यों के कई दिग्गज भाजपा नेताओं का नाम शामिल है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आजमगढ़ से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किसन शुक्ल, मनोज तिवारी को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है.

वहीं प्रधनमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत मोदी सरकार के तमाम दिग्गज मंत्रियों का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी को भी गुजरात चुनाव में भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है. भाजपा ने प्रचारकों की सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किये हैं.

बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के लिए अपना जलवा बरकरार रखने की एक बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस के लिए अपने अस्तित्व की लड़ाई है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गुजरात में लोग अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से भाजपा ने अब तक 160 प्रत्याशियों को घोषणा कर दी है लेकिन अब भी 22 प्रत्याशियों की घोषणा शेष है. बहरहाल, भाजपा के लिए गुजरात की राह आसान नहीं होगी क्योंकि एक तरफ राज्य में एंटी इंकम्बेंसी एक बड़ी चुनौती है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को मिल रहा जनसमर्थन भी एक गौण चुनौती है. अब देखना होगा कि भाजपा के ये दिग्गज चुनावों में कितना कमाल दिखाते हैं.